जुलाई 2025 पंचक तिथि व एकादशी विशेष विवरण
जुलाई 2025 पंचक तिथि व एकादशी विशेष विवरण
जुलाई माह में पंचक की अवधि अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। यह अवधि 13 जुलाई 2025, रविवार को शाम 06:53 बजे से आरंभ होकर 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को तड़के सुबह 03:39 बजे तक रहेगी। पंचक काल में कुछ विशेष कार्यों से बचने की सलाह दी जाती है जैसे - घर निर्माण, लकड़ी से जुड़े कार्य, दक्षिण दिशा की यात्रा आदि।
वहीं दूसरी ओर, इस माह में दो एकादशी व्रत भी अत्यंत शुभ एवं फलदायक माने गए हैं। पहली एकादशी, आषाढ़ शुक्ल एकादशी, 5 जुलाई 2025 को शाम 06:58 बजे से शुरू होकर 6 जुलाई की रात 09:14 बजे समाप्त होगी। इस एकादशी का व्रत 6 जुलाई को किया जाएगा और यह विशेष रूप से विष्णु उपासकों के लिए अत्यंत पुण्यकारी है।
दूसरी एकादशी, कामिका एकादशी, 20 जुलाई 2025 को दोपहर 12:12 बजे से प्रारंभ होकर 21 जुलाई 2025 को सुबह 09:38 बजे समाप्त होगी। इस एकादशी का व्रत 21 जुलाई 2025 को रखा जाएगा। मान्यता है कि इस दिन व्रत, जप, ध्यान, दान आदि करने से समस्त पापों का क्षय होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।